समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबियत बिगड़ी, ICU में किए गए शिफ्ट

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की सोमवार शाम को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। उनका इलाज लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले सीतापुर जिला कारागार में पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया। आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है।

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि रविवार 9 मई को शाम 9 बजे समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खान और उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के लिए भर्ती हुए। रविवार को आजम खान को मॉडरेट इंफेक्‍शन बताया गया था और उन्हें 4 लीटर ऑक्सीजन के प्रैशर पर रखा गया था।

पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खान सीतापुर में निरुद्ध हैं। सीतापुर जेल प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही उनका कोविड टेस्ट कराया था। कोविड टेस्ट रिपोर्ट में आजम खान सहित जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पहले लखनऊ मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने की तैयारी की गई थी। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला, एडीएम विनय पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट सी ओ सिटी पीयूष कुमार सिंह जेल पहुंचे। लेकिन आजम खान जेल से बाहर जाने को तैयार नहीं हुए। कई घंटे मनाने के बाद वह राजी हुए। उसके बाद शाम करीब 6:40 पर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया। एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, खैराबाद इंस्पेक्टर ओपी राय गार्द और पुलिस लाइन के फोर्स के साथ आजम खान को लखनऊ बॉर्डर पर ले जाया गया।