महाकुंभ के आयोजन से पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी द्वारा यह दावा किया गया कि कार्यक्रम वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है, जिस पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। साक्षी महाराज ने कहा कि महाकुंभ के बीच में वक्फ बोर्ड का क्या काम है, देश में सनातन बोर्ड होना चाहिए और वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे ऋषियों की परंपरा का देश बताते हुए समाजवादी पार्टी के शासनकाल का हवाला दिया, जब कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी आजम खान को दी गई थी, जिससे 70 लोग मारे गए थे।
साक्षी महाराज ने मौजूदा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार के तहत आज कोई भी अव्यवस्था नहीं हो सकती और धमकियों का कोई असर नहीं होता।