साधु की हत्या का मामला, एक मोबाइल को लेकर हुए विवाद में लाठियों से की पिटाई

सामान्य सा विवाद कब बढ़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं और इसके परिणाम भी बहुत बुरे हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कन्नौज जिले में जहां एक मोबाइल को लेकर विवाद की शुरुआत हुई लेकिन यह इतना बढ़ा कि इसमें एक साधू की मौत हो गई। गांव में तनाव का माहौल हैं जिसके चलते पुलिस तैनात की गई हैं। मोबाइल चोरी की शिकायत पर शनिवार सुबह पड़ोसियों ने लाठियों से साधू को जमकर पीटा। इससे कानपुर के हैलट अस्पताल में शाम को उनकी मौत हो गई। खबर मिलने पर एएसपी, सीओ और फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की।

मृतक के भतीजे की तहरीर पर दंपति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी घर में ताला लगाकर भाग गए हैं। गांव में तनाव के चलते पुलिस लगाई गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊ खुर्द निवासी सालिगराम दुबे (55) पुत्र स्व. गोकुल संन्यास लेकर गांव के बाहर कुटिया डालकर रहते थे। शुक्रवार शाम वह खेतों की ओर गए थे, इस दौरान गांव के अमर सिंह कुशवाहा के बेटे ने कुटिया में घुसकर मोबाइल चोरी कर लिया। उसे मोबाइल उठाते कुछ बच्चों ने देख कर सालिगराम को जानकारी दी। शनिवार सुबह करीब आठ बजे सालिगराम ने अमर के घर जाकर शिकायत की।

आरोप है कि अमर सिंह की पत्नी रिंकी ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर वह कुटिया की ओर लौटने लगे। सूचना पर सालिगराम के परिवार के लोगों ने अमर के दरवाजे जाकर गाली-गलौज की। कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद अमर सिंह परिवार केे लोगों के साथ करीब नौ बजे लाठियां लेकर कुटिया पर पहुंचे और सालिगराम को जमकर पीटा। जानकारी मिलने पर भतीजा कमलेश ताऊ को जिला अस्पताल पहुंचा, जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने कानपुर के हैलट रेफर कर दिया।

हैलट में शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान सालिगराम की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर एएसपी विनोद कुमार, सीओ शिव कुमार, कोतवाल विकास राय और फारेंसिक टीम ने मौके पर जाकर छानबीन की। एएसपी ने बताया कि कमलेश की तहरीर पर अमर सिंह कुशवाहा, उसकी पत्नी रिंकी, परिवार के राम किशन, भगवानदास, नेमचंद्र और तेजराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।