उत्तरप्रदेश : मंदिर परिसर में अचेत अवस्था में पड़ा मिला साधु, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां शुक्रवार सुबह मकरहट स्थित रामजानकी मंदिर का साधु मंदिर परिसर में अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ सहजनवां राज प्रकाश सिंह का कहना है कि ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है जिसे देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अन्य कार्रवाई शुरू की जाएगी। मामले की छानबीन हो रही है।

जानकारी के अनुसार, चिलुआताल थाना क्षेत्र के निरपुर दूबी गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ साधु बाबा पाली क्षेत्र के मकरहट गांव स्थित रामजानकी मंदिर में तकरीबन 20 वर्षों से पूजा पाठ करते थे। वे मंदिर परिसर में ही रहते भी थे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि साधु मंदिर परिसर में अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साधु के गले, चेहरे व हाथ पर चोट के निशान को देखते हुए ग्रामीणों ने डॉयल 112 पुलिस को सूचना दी।

एसओ सहजनवां राज प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि साधु लंबे समय से बीमार थे और उनकी दवा संतकबीरनगर से चल रही थी। बताया जा रहा है कि मंदिर के नाम से चार एकड़ खेत और बाग है। कुछ वर्ष पहले साधु की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई थी।