जोधपुर : ये कैसी अव्यवस्था, 4 लाख किमी चल चुकी एंबुलेंस का हो रहा इस्तेमाल, रस्सी से बांधनी पड़ती है फाटक

वर्तमान में इस कोरोना कहर में अस्पताल से जुड़ी व्यवस्थाओं का मजबूत होना बेहद जरूरी हैं। लेकिन जोधपुर के बिलाड़ा में 108 एंबुलेंस को लेकर अव्यवस्था देखने को मिली। इस एंबुलेंस की जंग लगने से जगह-जगह से बॉडी खराब हो चुकी है। हैरानी की बात है कि जब मरीज को लेकर जाती है तो पीछे की फाटक को रस्सी बांधनी पड़ती है या फिर हाथ से पकड़कर रखना पड़ रहा है। अब तक यह एंबुलेंस लगभग साढ़े 4 लाख किमी चल चुकी है। 2013 में बिलाड़ा आई थी।

बिलाड़ा नेशनल हाइवे पर है, ऐसे में कई तरह की दुर्घटनायें भी होती रहती है। 108 जोधपुर के एचआर इंचार्ज हिमांशु शर्मा ने बताया कि आज ही हमें गाड़ी की स्थिति के बारे में पता चला है। जल्द ही गाड़ी को मंगाया जाएगा। गाइड लाइन के अनुसार नई गाड़ी के लिए 8 साल व 5 लाख किमी न्यूनतम है लेकिन अधिकतम के बारे में निर्देश नहीं है। बिलाड़ा की गाड़ी की बॉडी खराब है लेकिन इंजन सही है।