रूस के रईसों और पुतिन के अरबपति दोस्तों पर अमेरिकी बैन, संपत्ति फ्रीज, बिजनेस पर भी रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के समर्थन में रूस पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी अमीर कारोबारियों और क्रेमलिन के प्रवक्ता के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार अमेरिका 19 रूसी दिग्गज धन-कुबेरों, उनके परिवार वालों और सहयोगियों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध भी लगाएगा जो रूस के पक्ष में दुष्प्रचार करने में सक्षम हैं। यानी अब ये सभी अमेरिका नहीं जा पाएंगे। यही नहीं, अमेरिका ने विमान कारखानों Irkutsk और Aviastar सहित कई रूसी विमान निर्माताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए हैं। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि रूसी बिजनेसमैन और उनके परिवार के दर्जनों सदस्य अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से कट जाएंगे। अमेरिका में उनकी संपत्ति को फ्रीज कर दिया जाएगा और यही नहीं, उनको संपत्ति के इस्तेमाल से रोक दिया जाएगा। बयान में कहा गया कि हम चाहते हैं कि पुतिन हमारा दबाव महसूस करें। उल्लेखनीय है अमेरिका पुतिन समेत कई रूसी नागरिकों और कंपनियों पर कई दौर में प्रतिबंध लगा चुका है।

इससे पहले बाइडेन ने आश्वासन दिया था कि यूक्रेनपर हमले की रूसी नेता लगातार बड़ी कीमत चुकाएंगे। इसी कड़ी में यह एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा था कि अमेरिकी न्याय विभाग रूसी कुलीन वर्गों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन कर रहा है।

पता हो कि 24 फरवरी से रूस अपनी शर्तों को लेकर यूक्रेन पर हमलावर है। इन शर्तों में डोनेट्स्क और लुहान्स्क की रूसी संप्रभुता को मान्यता दिलवाना, यूक्रेन सेना का विसैन्यीकरण करना और कीव का नाटो (NATO) से दूरी बनाकर रखना शामिल है। जंग के दौरान दोनों देशों के बीच इसको लेकर दो दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक रार थमी नहीं है।