ऑपरेशन गंगा: आज 3 फ्लाइट से 575 स्टूडेंट्स की वापसी, सुमी इलाके में अब भी फंसे हैं कई छात्र

भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान के तहत अब तक यूक्रेन में फंसे कुल 20 हजार भारतीयों में से 13 हजार घर लौट चुके हैं। लेकिन अब भी सुमी में फंसे छात्रों को उनके वतन पहुंचाना चुनौती बनी हुई है, क्योंकि इस इलाके में दोनों सेनाओं के बीच भीषण जंग जारी है और ऐसे में वहां फंसे करीब 700 छात्रों को निकाल कर बॉर्डर तक पहुंचाना चुनौती ही नहीं, बल्कि जान के खतरे से खेलने जैसा है। इस बीच रविवार तड़के 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची है। वहीं, एक अन्य फ्लाइट 183 स्टूडेंट्स को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची। इसके अलावा एयरफोर्स का C-17 विमान 210 यात्रियों को लेकर दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा। अभी तक तीन विमान से 575 यात्री दिल्ली और मुंबई पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर शनिवार को एक बार फिर हाई लेवल मीटिंग की। पिछले 4 दिनों में पीएम की यह 9वीं बैठक है। बताया जा रहा है कि पीएम ने अब तक भारतीयों छात्रों को निकालने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही बाकी फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए पीएम लगातार इस तरह की बैठकें कर रहे हैं और हालात पर खुद निगरानी रख रहे हैं।

बता दे, भारत सरकार ने 26 फरवरी को ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत 11 मार्च तक कुल 100 उड़ानों का शेड्यूल तय किया गया है। वायुसेना के साथ 6 निजी कंपनियों के विमान भी इस अभियान में शामिल किए गए है।