अजमेर : खुद को पुलिस वाला बता बैग से पार किए 1 लाख रूपये, CCTV में नजर आए संदिग्ध, तलाश जारी

अजमेर जिले के केकड़ी कस्बे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां खुद को पुलिस वाला बता एक शख्स के बैग से करीब 1 लाख रूपये पार कर लिए गए। वारदात का पता पीड़ित को बाद में चला तो पुलिस थाने में शिकायत दी। घटना में सरवाड निवासी राम अरोड़ा को ठगा गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी भी चैक किए। जिसमें दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह रेडियन्ट केस मेनेजमेन्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में कैस कलेक्शन एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है। लोढ़ा चौक केकड़ी डिलेवरी पाईन्ट पर अनिल गोयल से नकद एक लाख अठाईस हजार पैंतीस रूपये जिसमें 2 हजार के 12 नोट, 500 के 157 नोट, 200 के 53 नोट, 100 के 129 नोट, 50 के 36 नोट, 10 के 23 नोट व पांच रूपये का एक सिक्का लेकर पैदल जूनिया गेट की तरफ जा रहा था।

तभी भारतीय स्टेट बैंक शाखा के यहां दो युवक आए और रोक कर बताया कि वे पुलिसवाले है और संदिग्धों की तलाशी कर रहे हैं। जब तलाशी करने के लिए मना किया तो उन्होंने पुलिस की आईडी बताई। आईडी बता कर दोनो व्यक्तियों ने मेरे जेब चैक किया। उसके पश्चात मेरा बैग जिसमे पैसे रखे हुए थे, को चैक करने लग गए। बैग के अन्दर रखे छोटे बैग के पैसे को निकाल कर चैक किया और वापस दे दिया। बाद में वे रवाना हो गए। जब बाद में बैग सम्भाला तो उसमें रखे दो हजार व पांच सौ के नोट गायब थे। जो एक लाख 2 हजार पांच सौ रुपए थे। अत: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।