धर्म-संस्कृति कुछ भी हो, भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज मानता है संघ : मोहन भागवत

तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार को आरएसएस के तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘विजय संकल्प शिविर’ में बोल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है। भागवन ने कहा संघ भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज (Hindu society) के रूप में मानता है, चाहे उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो।

भागवत ने आगे कहा कि जो भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और इस देश से प्यार करते हैं वे सब हिंदू हैं इससे कोई मतलब नहीं कि वह कौन सी भाषा बोलता है या किस धर्म का अनुयायी है, वह किसी प्रकार की पूजा-अर्चना को स्वीकार करता है या नहीं, वह हिंदू है। संघ प्रमुख ने कहा कि भारत देश, परंपरा से हिंदुत्ववादी है। सभी समाज हमारा है और संघ सबको एक करना चाहता है और सबका विकास चाहता है।

हैदराबाद के सरूर नगर स्टेडियम में आयोजित इस जनसभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि जब मैं हिंदू कहता हूं, तो किसी को छोड़ता नहीं हूं। जो भारत को अपनी मातृभूमि मानता है और जन, जल, जंगल, जमीन और जानवर से प्यार करता है और सभी का कल्याण करने वाली श्रेष्ठ संस्कृति का आचरण करता है, वह हिंदू है। संघ की नजर में 130 करोड़ का पूरा समाज हिंदू है।

भागवत ने याद दिलाई रवींद्रनाथ टैगोर की बात

भागवत ने अपने भाषण में ब्रिटिश राज और उनके फूट डालो और राज करो की नीति की भी याद दिलाई। इसके साथ ही संघ प्रमुख ने रवीन्द्र नाथ टैगोर की बात भी दोहराई जिन्होंने हिंदू और मुसलमानों के बीच एकता पर जोर दिया था। मोहन भागवत ने रविंद्रनाथ टैगोर के एक निबंध ‘स्वदेशी समाज का प्रबंध’ का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि टैगोर के मुताबिक हिंदू और मुसलमान के बीच संघर्ष को खत्म करने और मिलकर साथ रहने का उपाय समाज खुद ढूंढ लेगा और वह उपाय हिंदू उपाय होगा।

उन्होंने कहा, एक प्रसिद्ध कहावत है कि अनेकता में एकता होती है। लेकिन हमारा देश इससे एक कदम आगे है। यहां हमारे बीच केवल अनेकता में एकता नहीं है, बल्कि एकता की अनेकता भी है। हम अनेकता में एकता नहीं खोज रहे हैं। हम वह एकता खोज रहे हैं जिससे अनेकता उत्पन्न होती है और एकता पाने के कई तरीके हैं।

आपको बता दें आरएसएस के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में करीब 20 हजार संघ कार्यकर्ता अपने गणवेष में पहुंचे थे। संघ कार्यकर्ताओं ने लाठी के साथ मार्च भी किया था। हैदराबाद में हुई इस बैठक में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और भाजपा की तेलंगाना इकाई के सभी सांसद और पार्टी के अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे।