जयपुर : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 26 युवकों से ठगे ‌65 लाख रुपए

बढ़ती बेरोजगारी में सभी जल्द नौकिर पाने की चाहत रखते हैं। इसी के चलते कई बार युवक ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। मुहाना इलाके में इससे जुड़ा एक मामला सामने आया जहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 26 युवकों से ‌65 लाख रुपए ठगे गए। इस संबंध में पीड़ित करौली के हिण्डौन सिटी निवासी बनवारी लाल मीणा ने सोमवार को मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने साथी हरीश के साथ मिलकर कॉलिंग व डाटा सेन्टर चलाते है। इस दौरान दो साल पहले दीपक चौधरी, स्वाति चौधरी, मनीष, अरुण व विकास त्यागी से जान पहचान हुई।

आरोपियों ने खुद की दिल्ली में बड़े सरकारी अफसरों से जान पहचान बताई और कुछ लोगों द्वारा बात करने की चैट दिखाकर बोले की आपके लोगों को सरकारी नौकरी लगा देंगे। बदले में प्रत्येक युवक के 12 लाख रुपए लगेंगे। पीड़ित अपने परिचित करीब 26 युवकों से बात करके पैसे जमा कर लिए। आरोपियों ने दो बार में 65 लाख रुपए और युवकों के दस्तावेज एडवांस जमा कर लिए। उसके बाद आज तक किसी को भी नौकरी नही लगाई और ना ही पैसे वापस लौटा रहे है। आरोपियों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की।