हरियाणा : तेल के डिब्बों में छुपा रखी थी 65 लाख रुपये की नकदी, जांच में जुटा आयकर विभाग

हरियाणा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक गाड़ी से 65 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई जो की रेवाड़ी होते हुए अलवर जा रही थी। यह नकदी सरसों तेल के टीनों में भरकर लाई जा रही थी जिसमें रेवाड़ी के जाटूसना थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए जब्त किया है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए गुरुग्राम के आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह सरसों के तेल का भुगतान करने जा रहा था लेकिन बाद में कई बार वह बयान बदलता रहा।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चरखी दादरी का एक व्यापारी दो अलग-अलग गाड़ियों में रेवाड़ी होते हुए अलवर जा रहा था। इसी दौरान जाटूसना थाना पुलिस ने एक गाड़ी को रोका तो उसमें रखे डिब्बों की जांच की गई। जांच के दौरान ड्राइवर ने बताया कि मालिक पीछे आ रहा है। वही बताएगा कि इसमें क्या है। मालिक के आने के बाद डिब्बो की जांच हुई तो उसमें 65 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने इस रकम के बारे में पूछा तो मालिक कोई जवाब नहीं दे सका। इसके चलते पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर जांच शुरू कर दी है।वहीं जांच के लिए गुरुग्राम से आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।