नागौर : शादी समारोह में नहीं हो रहा था कोरोना नियमों का पालन, SDM ने छापा मार लगाया 32500 का जुर्माना

इस कोरोनाकाल में शादी समारोह को कोविड गाइडलाइन के अनुसार कराए जाने पर इजाजत दी गई हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि लोग इन नियमों की धड़ल्ले से अवेहलना कर रहे हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला नागौर में जहां मंगलवार को SDM व नगर निकायों के EO ने विवाह समारोहों में आकस्मिक निरीक्षण किया। नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया। कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों पर यह कारवाई की गई।

इस अभियान के तहत नगर परिषद नागौर के सहायक अभियन्ता कलीम अशरफ, सहायक नगर नियोजक शैदीन खान और पुलिस दल ने नागौर शहर में दौरा कर 2 विवाह स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। नागौर SDM अमित चौधरी ने ग्राम झोरड़ा में विवाह समारोह स्थल पर कार्रवाई कर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नावां SDM ब्रह्मलाल जाट द्वारा 2 विवाह समारोह स्थलों पर 10 हजार रुपये और डीडवाना SDM हनुमानराम चौधरी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न लगाने पर 7500 रुपये का जुर्माना लगाया।