चेन्नई मेट्रो के लिए चीन के बैंक से लिया गया 2,647 करोड़ रुपये का कर्ज, मिली मंजूरी

चेन्नई में मेट्रो रेल प्रणाली का विस्तार होना हैं जिसके लिए 2,647 (35.66 करोड़ डॉलर) करोड़ रुपये की जरूरत हैं और यह कर्ज चीन के एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) से लिया गया हैं जिसने इसके लिए मंजूरी दे दी हैं। एआईआईबी के निवेश परिचालन उपाध्यक्ष डीजे पांडियन ने कहा कि चेन्नई मेट्रो नेटवर्क में दूसरे चरण के तहत एक नया गलियारा बनना है। इसके लिए कर्ज को मंजूरी दी गई है।

इसके साथ ही भारत में 28 परियोजनाओं के लिए बीजिंग स्थित बैंक का कर्ज बढ़कर 49.7 हजार करोड़ (6.7 अरब डॉलर) पहुंच गया। भारत एआईआईबी का सबसे बड़ा लाभार्थी है। चीन के 26.06% के बाद इसमें भारत की सबसे ज्यादा 7.5% हिस्सेदारी है। रूस की 5.93% और जर्मनी की 4.5% हिस्सेदारी है।