रेलवे NTPC का रिजल्ट हुआ जारी, 1773 पदों के लिए 35488 का चयन, द्वितीय चरण की परीक्षा 14 से 18 फरवरी

रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) की 6 महीने पहले परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम जारी कर दिया गया हैं। आरआरबी अजमेर के 1773 पदों पर भर्ती के लिए 35488 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया गया है। इन सभी के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। द्वितीय चरण की परीक्षा 14 से 18 फरवरी तक प्रस्तावित है। आरआरबी ने स्पष्ट किया है कि दूसरे चरण सीबीटी में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बाद में शॉर्टलिस्टिंग होगी। उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए वरीयता क्रम को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण सीबीटी में योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया गया है।

गौरतलब है कि रेलवे में एनटीपीसी के 1773 खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए अजमेर में करीब साढे़ चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा 23 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 स्टेप्स में आयोजित की गई थी। आरआरबी अजमेर द्वारा एनटीपीसी के पदों के लिए 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक प्रथम चरण का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) आयोजित की गई थी। 35488 उम्मीदवारों को दूसरे चरण सीबीटी में उपस्थित होने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है।