आज से शुरू हुआ रेलवे NTPC परीक्षा का चौथा चरण, 16 लाख अभ्यर्थी बनेंगे हिस्सा

रेलवे द्वारा नॉन टेक्निकल पाॅपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी की परीक्षा विभिन्न चरणों में कराई जा रही हैं जिसके चौथे चरण की आज शुरुआत हो चुकी हैं और यह 3 मार्च तक जारी रहने वाला हैं। इस चरण में 16 लाख अभ्यर्थी बैठने जा रहे हैं। परीक्षा दो पारियों में हाेगी। आरआरबी अजमेर सहित देश भर में सभी 21 भर्ती बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा।

चेयरमैन डॉ केआर. चौधरी ने बताया कि आरआरबी अजमेर के अधीन राज्य और इसके बाहर 46 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। चौधरी ने बताया कि पहली पारी सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक हाेगी। कुल 90 मिनट का पेपर होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।