PBKS vs RCB : धुरंधरों की मौजूदगी के बावजूद पंजाब जीत से दूर, बेस्ट रहे हैं बेंगलुरु के फास्ट बॉलर्स

आज शुक्रवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला होने जा रहा हैं जिसमें बेंगलुरु जीत दर्ज कर फिर से अंकतालिक में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकती हैं वहीँ धुरंधरों की मौजूदगी के बावजूद पंजाब जीत से दूर दिखाई दे रही हैं। पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ अपने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल की है। ऑन रिकॉर्ड भी पंजाब का बेंगलुरु पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच हुए अब तक कुल 26 मैच में से 14 पंजाब और 12 बेंगलुरु ने जीते हैं।

पंजाब की टीम चार हार और दो जीत से चार अंक लेकर अंकतालिका में छठे स्थान पर है जबकि आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं और वह 10 अंक के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स से केवल रन गति के आधार पर पीछे दूसरे नंबर पर है। सीएसके के हाथों एकमात्र हार को छोड़ दिया जाए तो आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब का मजबूत दावेदार बना हुआ है तथा टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उसके अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म हासिल कर रहे हैं।

लगातार अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही पंजाब की टीम

पंजाब को अब तक उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान पहुंचा है। अपने छह मैचों में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 106, 120 और 123 का कम स्कोर बनाया। राहुल ने अब तक अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है और उनसे टीम को फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं जबकि क्रिस गेल छह मैचों में से केवल दो में चल पाए हैं।

निकोलस पूरन रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वह पांच मैचों में केवल 28 रन बना पाए हैं। तीन पारियों में तो वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। टीम को उनके स्थान पर टी-20 के अग्रणी बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को अंतिम एकादश में रखना चाहिए। जब बड़ा स्कोर नहीं होता है तो पंजाब के गेंदबाज भी कुछ नहीं कर सकते हैं, उसकी गेंदबाजी में भी हालांकि आक्रामकता का अभाव दिखता है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वे 195 रन का बचाव नहीं कर पाए थे जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बमुश्किल 221 रन का बचाव किया था।

डेविड मलान को मौका देने पर विचार

क्रिस गेल धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं और इस सीजन में उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। लेकिन वे अब तक उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। पंजाब की टीम इस मुकाबले में उनके स्थान पर ICC टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर मौजूद बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को मौका दे सकती है। हालांकि इस बारे में फैसला मैच से ठीक पहले ही लिया जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का जोरदार प्रदर्शन

आरसीबी लगातार अच्छे प्रदर्शन तथा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। एबी डीविलियर्स ने फिर से बल्लेबाजी में जलवा दिखाया जबकि गेंदबाजों ने मिलकर अच्छा प्रयास करके आरसीबी को पांचवीं जीत दिलाई। आरसीबी की बल्लेबाजी भी विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, डीविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है। ये चारों हालांकि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे टीम जीत हासिल करती जा रही है। रजत पाटीदार ने पिछले मैच में अपनी क्षमता दिखाई जबकि काइल जैमीसन भी निचले क्रम में उपयोगी रन जुटा सकते हैं।

डिविलियर्स के खिलाफ बिश्नोई और अर्शदीप का इस्तेमाल

शानदार फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स के खिलाफ पंजाब की टीम लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह का इस्तेमाल कर सकती है। इसका कारण यह है कि एबी ने इन दोनों गेंदबाजों का काफी कम सामना किया है। बिश्नोई के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए हैं। वहीं, अर्शदीप की एक भी गेंद उन्होंने अब तक नहीं खेली है।

सीजन में बेस्ट रहे हैं RCB के फास्ट बॉलर्स

RCB के फास्ट बॉलर्स ने इस सीजन में अब तक 31 विकेट लिए हैं। अन्य सभी टीमों से ज्यादा। साथ ही उनका औसत सिर्फ 21.6 का रहा है। बाकी सभी टीमों से बेहतर। उनकी इकोनॉमी 8.4 की रही है।