RCB Vs MI : रोमांचक रही चैलेंजर्स की जीत, सुपर ओवर में नवदीप सैनी बने हीरो

आईपीएल के 13वें सीजन का 10वां मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया जिसका फैसला सुपरओवर से हुआ और बेंगलुरु ने अपनी दूसरी जीत दर्ज करवाई। सुपरओवर में नवदीप सैनी बेंगलुरु के हीरो बने जिन्होनें मुंबई को 7 रन पर ही रोक दिया। यह इस सीजन का दूसरा सुपर ओवर था। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आसानी से 8 रन के टारगेट को हासिल किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर आरोन फिंच (52) देवदत्त पडिक्कल (54) और एबी डीविलियर्स (55*) की बदौलत तीन विकेट पर 201 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से इशान किशन (99) और किरोन पोलार्ड (नाबाद 60) की मदद से 5 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच टाई हो गया।

पोलार्ड और ईशान ने दिखाया दम

मैच में एक समय मुंबई हार के करीब खड़ी थी। टीम का 15 ओवर में स्कोर 4 विकेट पर 112 रन था। मुंबई को जीत के लिए 90 रन चाहिए थे। कीरोन पोलार्ड 10 और ईशान किशन 61 रन बनाकर खेल रहे थे। यहीं से दोनों प्लेयर ने अपना खेल बदला और आखिरी 5 ओवर में 89 रन बनाते हुए मैच टाई करा दिया।

पोलार्ड ने 24 बॉल पर 60 और ईशान ने 58 बॉल पर 99 रन की पारी खेली। इस दौरान पोलार्ड ने 20 बॉल पर अपनी 35वीं फिफ्टी पूरी की थी। वहीं ईशान का यह चौथा अर्धशतक है। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप की।

बुमराह ने क्रिकेट करियर में 5वीं बार सुपर ओवर डाला, पहली बार हार मिली

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 5 बार सुपर ओवर किया है। इसमें उन्हें आज पहली बार हार मिली है। बुमराह ने टीम इंडिया को इसी साल न्यूजीलैंड में दो बार सुपर ओवर में मैच जिताया था। आईपीएल में यह उनका तीसरा सुपर ओवर था। सबसे पहले उन्होंने 2017 में गुजरात और 2019 में हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर किया था।

कोहली का फिर नहीं चला बल्ला

कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में नाकाम रहे। उन्होंने 11 गेंदों तक संघर्ष किया और केवल तीन रन बनाकर चाहर की गेंद पर कवर पर खड़े रोहित शर्मा को कैच का अभ्यास कराया। कोहली ने तीन मैचों में केवल 18 रन बनाए हैं। कोहली जब क्रीज पर रहे तो रन गति भी धीमी पड़ी। पडिक्कल ने ऐसे में पैटिनसन पर लगातार दो छक्के लगाए और फिर पोलार्ड पर चौका जड़कर टूर्नामेंट का अपना दूसरा पचासा पूरा किया।

डिविलियर्स, पडिक्कल और फिंच की फिफ्टी

बेंगलुरु ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। एबी डिविलियर्स (55), देवदत्त पडिक्कल (54) और एरॉन फिंच (52) ने फिफ्टी लगाई। पडिक्कल ने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में यह दूसरी फिफ्टी लगाई है। वहीं, फिंच ने लीग में अपनी 14वीं और डिविलियर्स ने 35वीं फिफ्टी लगाई। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

मुंबई के खिलाफ डिविलियर्स की लगातार तीसरी फिफ्टी

डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ लगातार तीसरी फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन में मुंबई के खिलाफ 75 और नाबाद 70 रन की पारी खेली थी।

डिविलियर्स और गेल के सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच मिला

21वीं बार मैन ऑफ द मैच बने डिविलियर्स। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड पाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की। डिविलियर्स के आईपीएल में 4500 रन पूरे हो गए हैं। डिविलियर्स ने छठवीं बार 25 से कम बॉल में अर्धशतक लगाया।

कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली

टॉस के लिए उतरने के साथ ही कोहली ने इस मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले कोहली तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले एमएस धोनी (273) और गौतम गंभीर (170) ने ही 150 टी-20 मैचों में कप्तानी की है।