उत्तरप्रदेश : बाइक पर आए पांच बदमाश, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना की लाखों की लूट

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के महादेवा जंगल गांव में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां पांच बदमाश बाइक पर आए और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना लाखों की लूट को अंजाम दे गए। घटना गुरुवार की रात को फ्यूजन माइक्रोसॉफ्ट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में हुई। वारदात के समय कंपनी के कर्मचारी कैश गिन कर तैयार कर रहे थे। कुछ ही देर में फिनो कैश कलेक्शन गाड़ी कैश लेने आने वाली थी। यह जानकारी आने के बाद पुलिस को लग रहा है कि कहीं ना कहीं बदमाशों ने पहले रेकी की थी। इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया है। डीआईजी जे रविंद्र गौड़ ने बताया कि घटना दुस्साहसिक है और पुलिस के लिए चैलेंजिंग भी है। क्राइम ब्रांच सर्विस लांस के अलावा पुलिस की छह टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ग्राम महदेवा जंगल मे फ्यूजन माइक्रोसॉफ्ट फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर शशि कुमार यादव ने बताया कि वह, कर्मचारी रामकरन सिंह, अमित तिवारी व शुभम द्विवेदी के साथ रात में करीब 8।30 बजे कलेक्शन के रुपये गिन रहे थे। तभी तीन लोग असलहे के साथ ऑफिस में घुसे और बोले शांति से अपने जगह बैठ जाओ। इसके बाद लॉकर की चाभी ले ली। कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेखौफ बदमाशों ने 4.10 लाख रुपये लूट कर सनसनी फैला दी। विरोध करने पर कर्मचारी शुभम के सिर पर पिस्टल की बट मारकर लहूलुहान कर दिया।

दो बदमाश बाइक लेकर बाहर खड़े थे। बदमाश कुछ रुपया लाकर से और कलेक्शन के रुपये बैग में भरकर नई बाजार की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के लोगों से घटना की जानकारी ली। कंपनी के ठीक सामने एक व्यापारी का गोदाम है। जिसमें लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा। बताया जा रहा कि लुटेरे करीब तीस साल की उम्र के थे।