जम्मू कश्मीर में सड़क हादसा, ओवरटेकिंग के चलते 250 मीटर नीचे गिरी बस, 36 मरे, प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख मुआवजा: PM

जम्मू। जम्मू कश्मीर में दर्दनाक बस हादसा हुआ है। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक बस 250 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। बस जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बस ढाई सौ मीटर नीचे सड़क पर जा गिरी।

कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जीएमसी अस्पताल ले जाया गया है। कुछ मरीजों को जीएमसी जम्मू के लिए भी रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया है की प्रथम दृष्टया मामला ओवरटेकिंग का लगता है।

पुलिस ने बताया कि रास्ते पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और तीनों एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर जिले के कमिश्नर, एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज मिले इसके लिए भी अधिकारी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है।

PM मोदी ने हादसे पर दुख जताया
डोडा में हुई बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख

इस दुखद हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा 'अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की। दुर्भाग्य से 5 लोगों की मृत्यु हो गई. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा रहा है। अधिक घायलों को ट्रांसफर करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी। आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।”