कर्नाटक: हासन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, टेम्पो-टैंकर-बस की भीषण टक्कर में 4 बच्चों समेत 9 की मौत

कर्नाटक के हासन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल भी हुए हैं। घटना शनिवार रात 11 बजे के करीब की है। पुलिस के मुताबिक धर्मस्थल, सुब्रमण्या, हसनम्बा मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के पास टेंपो यात्री वाहन, केएसआरटीसी की बस और केएमएफ दूध वाहन की टक्कर हो गई। मारे गए सभी लोग टेंपो में सवार थे, जो बस और दूध के टैंकर के बीच कुचल गया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित कराया।