बिहार में गरमाई महागठबंधन की राजनीति, उपचुनावों में कांग्रेस और राजद दोनों उतारेगी अपने उम्मीदवार

बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इन उपचुनावों को लेकर बिहार में महागठबंधन की राजनीति गरमाई हैं और मनभेद दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यहां की दोनों सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं जिससे कांग्रेस में नाराजगी देखने को मिली और अब कांग्रेस भी इन दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

कांग्रेस का आरोप है कि राजद ने सहयोगी पार्टी से बिना चर्चा किए हुए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। इस बीच राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कोई समस्या नहीं है। हमारी पार्टी ने दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का फैसला किया। अगर कांग्रेस भी उपचुनावों में उम्मीदवार उतारना चाहती है तो कोई दिक्कत नहीं है।