पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर विधानसभा में बोले राजस्व मंत्री, जल्द पूरी की जाएगी चयन प्रक्रिया

राजस्थान में 4421 पदों पर पटवारी भर्ती प्रक्रिया होनी है जिसकी विज्ञप्ति जनवरी 2020 में जारी की गई थी अर्थात 14 महीने पहले निकली इस प्रक्रिया का अभी तक पहला चरण भी नहीं हो पाया हैं जिसमें 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। इसको लेकर आज शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में बोला कि कोरोना के कारण और उस समय कर्मचारी चयन बोर्ड के हालातों के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि चयन बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है और जल्द ही पटवारियों की भर्ती परीक्षा करवाकर चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, ताकि रिक्त पड़े पदों को भरा जा सके। कर्मचारी चयन बोर्ड ने बीते साल पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया था। ये परीक्षा इसी साल जनवरी में 6 चरणों में प्रस्तावित थी। लेकिन उस समय राज्य में रेलवे की ओर से करवाई जा रही NTPC की परीक्षा को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

प्रदेश में इन दिनों पटवारियों की हड़ताल चल रही है, जिसके कारण राजस्व विभाग और आमजन के अहम काम अटके पड़े हैं। राजस्व मंत्री ने सदन में आश्वासन दिया कि पटवारियों की हड़ताल के कारण आवश्यक कार्य बाधित नहीं होने दिए जाएंगे। इसके लिए हमने पटवारियों के समकक्ष या उनसे उच्च स्तर के अधिकारियों को पटवारियों के कार्य करने के आदेश दिए हैं।

पटवारियों की हड़ताल को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय साल 2018 में हुए कुछ समझौतों के कारण ये हड़ताल हुई है। उस समय सरकार ने पटवारियों से कई समझौते तो कर लिए, लेकिन उनको पूरा करने का कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार आने के बाद पटवारियों की कई मांगों को हमने स्वीकार कर लिया है। इसमें शैक्षणिक योग्यता के संबंध में फैसले लिए गए हैं। अब पटवारी ग्रेड-पे बढ़ाने और पदोन्नति नियमों में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं, जो वित्त विभाग में लंबित हैं।