उत्तर प्रदेश : कचहरी से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

वाहन चोरी के बढ़ते मामले पुलिस का सिरदर्द बन चुके हैं। इसके पीछे कई छोटे-बड़े गिरोह काम कर रहे है। ऐसे ही एक गिरोह का मेरठ में सिविल लाइन पुलिस द्वारा खुलासा किया गया हैं जो कि कचहरी से वाहन चोरी करते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं और उनके कब्जे से चोरी के तीन दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश वाहन चोर गिरोह के शातिर अपराधी हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं। गिरोह के अन्य साथियों के अलावा पुलिस ने वाहन खरीदने वालों की तलाश में जुटी है।

बताया गया कि यह गिरोह कचहरी में तारीख पर आता था और लौटते वक्त दुपहिया वाहन चुराकर ले जाता था। सिविल लाइंस पुलिस ने तीन दिन पहले कचहरी के पास से चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। वह बरामद स्कूटी के कागज नहीं दिखा सके।

वहीं आरोपियों ने अपने नाम अमित पुत्र राजेंद्र निवासी ईशापुरम थाना गंगानगर और विकास पुत्र दीपक निवासी भूड़पुर थाना भावनपुर बताए। पुलिस के अनुसार, दोनों वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। यह गिरोह कचहरी में तारीख पर आता था और लौटते वक्त दुपहिया वाहन चोरी कर ले जाता था। बता दें कि 13 अगस्त को इन्होंने कचहरी परिसर से एक स्कूटी चोरी की थी। पूर्व में बाइक चुराई थी। गिरोह दुपहिया वाहन चोरी कर किसी कबाड़ी को बेच देते हैं। वहीं कुछ वाहन चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलवाकर ग्रामीण क्षेत्रों में खपाए गए हैं। पुलिस इन्हें रिमांड पर लेगी।