जारी हुआ 12वीं ओपन का रिजल्ट लेकिन रोका गया पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का परिणाम

कोरोना के चलते इस बार परीक्षाएं नहीं कराई जा सकी और इन्हें रद्द करना पड़ा। इस बीच आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से गुरुवार को 12वीं कक्षा की ओपन का रिजल्ट जारी किया गया। इसके लिए विशेष पद्धति के तहत परिणाम तैयार किए गए हैं। लगभग 38000 बच्चों का रिजल्ट जारी किया गया जबकि 6 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। इन परीक्षार्थियों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी शामिल हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से अप्लाई किया था। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ। सभी बच्चों को पास कर दिया गया है। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री को भी बोर्ड ने पास कर दिया है पर दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में पास नहीं होने के कारण उनका रिजल्ट रोक दिया गया है। ओम प्रकाश चौटाला ने वर्ष 2017 में नेशनल ओपन से दसवीं कक्षा पास की थी।