'इमरान खान बिना सोच वाला इंसान है। उन्हें न तो किसी जीच का ज्ञान है और न समझ'

पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जबरदस्त जीत हासिल की है और अब इमरान देश के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। इस बीच, इमरान खान को पूर्व पत्नी रेहम खान के बाउंसर झेलने पड़ रहे हैं। रेहम खान ने इमरान खान को जूता पॉलिश करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इमरान ने जनाधार चोरी किया है और यह बात उन्हें भी बहुत अच्छे से पता है।

रेहम ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान चुनावों के नतीजे देश की जनता के साथ धोखा हैं। यह चुनाव किसी मायने में निस्पक्ष नहीं हो सकता। लंदन से दिए एक साक्षात्कार में इमरान खान को गे बताया तो सेना के साथ उनके संबंधों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाक सेना को जूते पॉलिश करने वाला व्यक्ति मिल गया।

रेहम खान का इमरान पर किया गया यह जोरदार हमला कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह इमरान खान पर कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं। अपनी किताब में उन्होंने इमरान खान पर ड्रग्स लेने और विदेशी अभिनेत्रियों के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप लगाया है। अपनी आत्मकथा में खुलासा किया है कि इमरान खान की सेक्स लाइफ अनोखी रही है। उन्होंने कहा है, 'इमरान खान पत्नी के साथ मार-पीट करते हैं। वह ड्रग्स लेते हैं। उनके शादीशुदा मर्दों के साथ संबंध रहे हैं।'

उनकी राजनीतिक इच्छाओं को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं एक ब्रिटिश नागरिक हूं, ऐसे में मैं कानूनन चुनाव नहीं लड़ सकती। उन्होंने पाकिस्तान की राजनीति को गंदा करार देते हुए कहा कि मेरे पीछे पैसा खर्च करने वाला कोई नहीं है। मैं कोई लंदन की रईस नहीं हूं।

रेहम ने कहा कि इमरान खान बिना सोच वाला इंसान है। उन्हें न तो किसी जीच का ज्ञान है और न समझ। सेना को ऐसे ही व्यक्ति की तलाश थी, जो इमरान ने पूरी कर दी। इमरान सत्ता की गद्दी पर एक कठपुतली की तरह रहेंगे, सेना उनको जैसे चाहेगी अपनी उंगलियों पर नचाएगी। फिर चाहे व देश का मामला हो या विदेश, खासकर भारत का।

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मैंने इमरान की पत्नी रहते हुए राजनीति में धांधली की, लेकिन मैं साफ-साफ बता देना चाहती हूं कि मैं कभी पीटीआई की किसी बैठक में नहीं गई और न ही टिकट बंटवारे में कोई दखलअंदाजी की। यहां तक कि इमरान कभी मुझसे राजनीति से संबंधित कोई राय मांगते थे तो मैं उसे नजरअंदाज कर देती थी।

रेहम ने ट्वीट किया है कि वह अभी और खुलासे करने वाली हैं। इनसे इमरान की शख्सियत पर्दाफाश होगी और जनता इमरान का सही रंग समझ सकेगी। इमरान पर चौतरफा वार करते हुए रेहम ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारियां संभालना इमरान के वश की बात नहीं है। बहुत जल्द उनकी नाकामयाबी सामने आएगी, अफसोस है कि उन्हें जिताने वालों को निराशा होगी।