25 अप्रैल को नहीं होगी रीट भर्ती परीक्षा, अब 20 जून को कराई जाएगी आयोजित

राजस्थान में 25 अप्रैल को रीट भर्ती परीक्षा होनी थी जो कि महावीर जयंती के दिन पड़ रह थी लेकिन अब इसे स्थगित करते हुए 20 जून को आयोजित कराया जा रहा हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पत्र के और जैन समाज के विरोध के चलते सीएम गहलोत ने परीक्षा की तिथि बदलने के लिए एक कमेटी का गठन किया था जिसकी सिफारिश के आधार पर सीएम अशोक गहलोत ने इस तिथि को बदलने का निर्णय किया है। सीएम गहलोत के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नई विज्ञप्ति जारी कर दी है।

शिक्षा बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि यह परीक्षा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा में की गई घोषणा की क्रियान्वति के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डी पी जारोली ने शनिवार को बताया कि सीएम गहलोत के निर्देशानुसार बोर्ड शीघ्र ही आर्थिक रूप से कमजोर ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यार्थियों को रीट परीक्षा के लिये आवेदन करने का मौका देगा इसकी तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 20 जून, रविवार को होगी।