बीकानेर : आज के कोरोना आंकड़े राहत दिलाने वाले, 500 लोगों की जांच में सिर्फ एक संक्रमित

जिले में बीते दिन कोरोना के 15 नए संक्रमित पाए गए थे। इन आंकड़ों में आज शनिवार को राहत मिली हैं और 500 लोगों की जांच में सिर्फ एक संक्रमित मिला हैं। गुरुवार को जांच कराने वाले करीब पांच सौ लोगों में से सिर्फ एक पॉजीटिव केस आया है, जबकि तीन पूल यानी पंद्रह लोगों के सेम्पल की फिर से जांच हो रही है। इनकी रिपोर्ट शाम तक आ सकती है। बाहर से आने वाले लोगों की जांच में सख्ती दिखानी अब जरूरी हो गई है। शुक्रवार को 15 में से 14 ऐसे पॉजिटिव केस थे, जिनके सैंपल रेलवे स्टेशन पर लिए गए थे। बीकानेर रोडवेज के साथ ही प्राइवेट बस और निजी वाहनों से आ रहे यात्रियों के सैंपल की जांच नहीं हो रही है। ऐसे ही अधिकांश लोग गंगाशहर में पॉजिटिव आए हैं।

बीकानेर में बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के दौरान सर्वाधिक पॉजिटिव मिले हैं। शनिवार को जिन सैंपल की जांच हो रही है, उनमें भी पांच यात्री है। वहीं एक पूल सेटेलाइट अस्पताल का है, जिसमें चार सैंपल बागड़ी मोहल्ले के हैं और एक ही परिवार से हैं। माना जा रहा है कि ये भी यात्रा करके ही बीकानेर आये हैं। एक पॉजिटिव केस आया है, वो पांचू का 33 साल का युवक है। पीबीएम अस्पताल में हुई जांच में एक जस्सूसर गेट, एक श्रीकोलायत और एक श्रीडूंगरगढ़ का सैंपल है। इन सभी की जांच शाम तक आ सकती है। माना जा रहा है कि शनिवार चार या पांच ही पॉजिटिव होंगे।