IPL 2020 : कौन हैं डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडीक्कल, रणजी-विजय हजारे-सैयद मुश्तका अली ट्रॉफी में भी कर चुके यह कारनामा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हराया हैं और अपनी अच्छी शुरुआत की। बेंगलोर टीम की तरफ से देवदत्त पडीक्कल (42 गेंदों में 56 रन) और एबी डीविलियर्स (30 गेंदों में 51 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। पडीक्कल का यह आईपीएल में डेब्यू मैच था और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कारनामा उन्होनें पहली बार किया हैं रणजी-विजय हजारे-सैयद मुश्तका अली ट्रॉफी में भी उन्होनें डेब्यू में अर्धशतक जड़ा था।

बता दें कि देवदत्त पडीक्कल ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। पडीक्कल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

विजय हजारे ट्रॉफी 2019/20 में पडीक्कल ने सिर्फ 11 पारियों में 67.66 की औसत से 609 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में पड्डिकल के बल्ले से खूब रन निकले थे।

सैयद मुश्ताक अली टी-20 के 12 मैचों में पडीक्कल के नाम 175.75 के स्ट्राइक रेट से 580 रन हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 20 वर्षीय पडीक्कल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 900 से अधिक रन बनाए और लिस्ट ए प्रारूप में 60 के करीब का औसत रहा है। बता दें कि देवदत्त पडीक्कल ने रणजी डेब्यू, विजय हजारे ट्रॉफी डेब्यू और सैयद मुश्तका अली ट्रॉफी डेब्यू में अर्धशतक जड़ चुके हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163/5 स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में 16वें ओवर तक सनराइजर्स हैदराबाद मैच में था, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में पहले जॉनी बेयरस्टो (43 गेंदों में 61 रन) और फिर अगली ही गेंद पर विजय शंकर को क्लीन बोल्ड कर मैच पलट कर रख दिया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए।