RCB vs MI : इन पांच खिलाडियों ने दिलाई विराट सेना को फतह, अंकतालिका में पहुंचे ऊपर

आईपीएल के दसवें मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को सुपर ओवर में जीत मिली। हांलाकि बैंगलोर की तरफ से तीन विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन मुंबई के इशान किशन (99) और किरोन पोलार्ड (नाबाद 60) की पारी ने मैच को टाई कर दिया। सुपरओवर में नवदीप सैनी की अच्छी गेंदबाजी ने बैंगलोर को जीत दिलाई। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा और विराट सेना को फतह मिली। इस मैच में बैंगलोर को जिताने में कई खिलाड़ी चमके।

आरोन फिंच

आरोन फिंच ने मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में सात चौके एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। पहले विकेट के लिए उन्होंने पडीक्कल के साथ 81 रनों की साझेदारी की।

देवदत्त पडीक्कल

डेब्यू मैच में पचासा जड़ने वाले देवदत्त पडीक्कल ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। सीजन का यह दूसरा अर्धशतक है। पडीक्कल ने 40 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पडीक्कल ने डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।

एबी डीविलियर्स

मैच में एबी डीविलियर्स का बल्ला भी जमकर बोला। एबी ने 24 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 55 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

वॉशिंगटन सुंदर

इस मुकाबले में सुंदर ने शानदार व किफायती गेंदबाजी की। सुंदर ने चार ओवर्स ने 12 रन देकर एक विकेट झटका।

नवदीप सैनी

वैसे तो सैनी ने जमकर रन लुटाए। उन्होंने चार ओवर्स में 43 रन दिए, लेकिन सुपरओवर में उन्होंने काफी कसी व किफायती गेंदबाजी की। सैनी ने सुपरओवर में केवल सात रन खर्च किए।