
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब बातचीत, व्यापार, क्रिकेट या सांस्कृतिक गतिविधियों की कोई गुंजाइश नहीं बची — पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए जिसे वह कभी भूल न पाए।
डॉ. शमा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा, रावलपिंडी को समतल कर देना चाहिए! अब न कोई बातचीत, न व्यापार, न क्रिकेट और न ही कोई सांस्कृतिक संबंध — अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए जो इतिहास में दर्ज हो। जय हिंद। यह बयान पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों की कथित संलिप्तता को लेकर आया है, जिन पर इस हमले को अंजाम देने का संदेह है।
इससे पहले अपने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, कश्मीर में पर्यटकों पर हुआ यह आतंकी हमला बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया। मोदी सरकार को अब ज़मीनी हकीकत बतानी चाहिए, न कि आतंकवाद खत्म होने के खोखले दावे करने चाहिए।
बता दें कि यह हमला कश्मीर के प्रसिद्ध बैसरान घास के मैदान में हुआ, जहां सैन्य वर्दी पहने आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। चश्मदीदों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में शांत पहलगाम का इलाका युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया। घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और हमलावरों की तलाश में सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।