झुंझनूं : धर्मशाला में चल रही थी रेव पार्टी तभी पुलिस ने दी दबिश, झांसा देने के लिए लगाया था बाहर ताला

झुंझनूं में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में पुलिस ने शहर की एक धर्मशाला पर दबिश दी जहां रेव पार्टी की जा रही थी। पुलिस को झांसा देने के लिए धर्मशाला के बाहर ताला लगाया हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवलगढ़ स्थित डंगायच धर्मशाला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां एकत्रित हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां धर्मशाला में शोर शराबा हो रहा था। पुलिस ने जैसे ही दबिश दी कई युवक दिवार फांद वहां से भाग गए। शहर की एक धर्मशाला से 9 लोगों को रेव पार्टी करते पकड़ा गया। पार्टी में कुछ युवतियां भी मौजूद थी। गिरफ्तार किए गए युवकों में से एक के पास अंग्रेजी शराब की 35 बोतलें भी जब्त की गई।

पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो बड़ीं संख्या में युवक-युवतियां और महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस को देख पार्टी में मौजूद लोग धर्मशाला की छत के रास्ते से दीवार फांदकर भाग गए। मौके पर 8 लोग पकड़े गए जो आपस में झगड़ रहे थे। साथ ही धर्मशाला की तलाशी के दौरान एक और युवक विनय को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में 35 बोतलें शराब जब्त की गई है। पार्टी में मौजूद युवतियों और महिलाओं को पुलिस ने नाम और पते नोट किए हैं। जिनकी भूमिका के बारे में भी जांच की जाएगी। वहीं विनय नाम के युवक को अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही 8 युवक कमल, रवि कुमार, साजन, मनोज, मुतलिफ, नितिन सिंह, अरसान और संदीप को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।