उत्तर प्रदेश : जमीन पर कब्जे के लिए दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, वृद्ध की मौत से बढ़ा तनाव, कई थानों की पुलिस पहुंची गांव

अक्सर देखा जाता हैं कई बार जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में लड़ाई की घटनाएं होती हैं। ऐसा ही एक मामला सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के हथपरा गांव में बृहस्पतिवार को सामने आया जब दो पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर लाठी-डंडे चले जिसके चलते एक वृद्ध की मृत्यु हो गई और इसके चलते गांव में तनाव और ज्यादा बढ़ गया। माहौल को देखते हुए गांव में कई थानों से पुलिस मंगानी पड़ी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर 12 लोगों पर हत्या, बलवा सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके छह लोगों को हिरासत में लिया है।

क्षेत्र के हथपरा गांव निवासी ध्रुवराज चौधरी (70) का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन के टुकड़े पर कब्जेदारी का विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार देर शाम जमीन पर कब्जे के लिए दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में ध्रुवराज को गंभीर चोट आईं जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी जख्मी हो गया।

अचेत अवस्था में उन्हें भनवापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से जिला अस्पताल भेजा गया था। जिला अस्पताल में देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार के सदस्य लवकुश की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ध्रुवराज की मौत होने पर हत्या की धारा भी जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपी पक्ष के छह लोगों को हिरासत में ले लिया था।

शुक्रवार सुबह पीएम के बाद ध्रुवराज का शव गांव लाया गया। शव आते ही गांववाले भड़क गए और बवाल होने लगा। आरोप है कि गांव में आए कुछ अज्ञात लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। घटना को सांप्रदायिक रंग देने के लिए आरोपी पक्ष के भूसैले को आग के हवाले कर दिया गया। मामला बिगड़ता देख एडीएम सीताराम गुप्ता, एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ इटवा श्रीयश त्रिपाठी के अलावा डुमरियागंज, भवानीगंज, मिश्रौलिया, इटवा, गोल्हौरा सहित अन्य थानों की फोर्स और पीएसी गांव पहुंची।

पुलिस और पीएसी के जवानों ने लाठियां पटक कर उपद्रवियों को तितर-बितर किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले के अन्य थानों की फोर्स भी गांव के लिए रवाना की गई। पुलिस काफी देर तक परिजनों को ध्रुवराज के शव का अंतिम संस्कार करने का अनुरोध करती रही। एसओ त्रिलोकपुर रणधीर मिश्र ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। 12 नामजद आरोपियों में छह को हिरासत में ले लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है।