चाइनीज फूड बेचने वाले रेस्तरां हों बैन, लोग करें बहिष्कार : रामदास अठावले

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के लिए भारत ने सीधे तौर पर चीन को जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना के बाद देश में गुस्सा है। देश के कई हिस्सों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, तो वहीं लोग चीनी सामान को बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को चाइनीज़ फूड को बायकॉट करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जो रेस्तरां चाइनीज़ फूड बेचते हैं, उनपर बैन लगना चाहिए। इसके अलावा मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग चाइनीज़ फूड का बहिष्कार करें।

आपको बता दें कि जब देश में कोरोना वायरस का कहर शुरू हो रहा था, तब रामदास अठावले ने ही ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था। जो कि काफी चर्चा में रहा था और सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

बिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी गुरुवार को जेसीबी मशीन पर चढ़कर एक चाइनीज़ कंपनी के बोर्ड को कालिख से पोत दिया। इसके अलावा भारत सरकार ने बीएसएनएल समेत अन्य नेटवर्क कंपनियों से चीन पर अपनी निर्भरता कम करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भारत सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है, साथ ही दिल्ली-मेरठ में रिजनल रैपिड ट्रेन सिस्टम का ठेका चीनी कंपनी को सौंपने पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक 18 सेकेंड का वीडियो जारी कर मोदी सरकार से सवाल किए थे। उन्होंने कहा, 'चीन ने हिंदुस्तान के निहत्थे सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यूं भेजा। कौन जिम्मेदार है?'

बता दे, चीन के साथ LAC पर जारी विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल के अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, '20 जवानों की शहादत को हमारा राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा। हम शहीदों को नमन करते हैं।'