वोट डालने के बाद राजा भैया मिले सीएम योगी आदित्यनाथ से

राज्यसभा की 59 सीटों के चुनाव में आज 26 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने मायावती को झटका देते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। इससे हो सकता है कि 10वीं सीट के लिए बीएसपा का गणित बिगड़ जाए। इससे पहले बीजेपी को कम से कम 12 सीटों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके बाद वह राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। हालांकि इसके बाद भी वह बहुमत से दूर रहेगी। राज्यसभा में 245 सदस्य होते हैं। कांग्रेस को चार सीटों का नुकसान हो सकता है। राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल और तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार हैं। जिनमें 8 सीटें बीजेपी का जीतना तय है लेकिन मामला 10 वीं सीट के लिए फंसा है। शाम 5 बजे तक नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

वही राज्यसभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया खत्म होते-होते एक और जोड़-तोड़ से हलचल बढ़ गई है। वोट डालने के बाद राजा भैया सीएम योगी से मिलने पहुंच गए। इससे ये चुनाव और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, सपा की धड़कनें तेज हो गई हैं।

इससे पहले राजा भैया ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर अखिलेश यादव को समर्थन देने की बात कही थी। फिर अखिलेश ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। इससे ये साफ जाहिर था कि राजा भैया सपा को ही वोट दे रहे हैं।

करीब दो बजे के बाद राजा भैया वोट डालने तिलक हॉल पहुंचे। लेकिन, जब वह वोट डालकर निकले तो विधानसभा में ही मौजूद सीएम योगी से मिलने पहुंच गए। राजा भैया के सीएम से मिलने की खबर से ही सभी विपक्षियों की धड़कनें तेज हो गई हैं।

नियमों के अनुसार निर्दलीय विधायकों को अपने वोट किसी को नहीं दिखाना होता है। उनके साथ-साथ निर्दलीय विधायक विनोद सरोज ने भी अपना वोट नहीं दिखाया।

योगी से मिलने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राजा भैया ने कहीं भाजपा को तो वोट नहीं दिया। इससे यूपी का राज्यसभा चुनाव और भी रोमांचक हो गया है। अब ऊंट किस करवट बैठेगा, ये तो शाम में आने वाला परिणाम ही बताएगा।