उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश

शहर में पुलिस लगातार ऑपरेशन क्लीन चला रही हैं जिसके तहत कारवाई करते हुए बदमाशों पर लगाम लगाई जा रही हैं। इसमें आज शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें पुलिस के हत्थे 5 हजार का इनामी बदमाश राजू चढ़ा हैं। राजू पिछले 4 साल से पुलिस की पकड़ से दूर था। अभियान के तहत राजू उर्फ राजू वांटेड को गुजरात के अहमदाबाद से पकड़ा गया है। राजू शहर और जगह बदलने के साथ ही अपना हुलिया और नाम भी बदल लेता था। जिसकी वजह से बीते 4 साल से वह पुलिस की पकड़ से दूर था।

उदयपुर स्पेशल पुलिस के अधिकारी हनुमंत सिंह ने बताया कि राजू पिछले 4 सालों से कोटड़ा, सिरोही के साथ ही गुजरात के विभिन्न शहरों में नाम बदलकर फरारी काट रहा था। इस दौरान राजू के अहमदाबाद में होने की मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और राजू को ट्रेस आउट कर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आज उसे उदयपुर लाया गया है। जहां उसे पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि राजू के खिलाफ उदयपुर के डबोक, खेरवाड़ा, मांडवा, ऋषभदेव सहित डूंगरपुर जिले के सदर थाने में कुल 17 मुकदमे दर्ज है।