राजनीति में उतरेंगे रजनीकांत, 31 दिसंबर को अपनी पार्टी का करेंगे ऐलान

सुपरस्‍टार रजनीकांत (Rajinikanth) अब राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हैं। सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि वह 31 दिसंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे और वर्षों से चल रही अटकलों को समाप्त करते हुए इसे जनवरी में लॉन्च करेंगे। बता दें कि उनकी ओर से राजनीति में एंट्री लेने का निर्णय उनके द्वारा काफी विचार-विमर्श के बाद सामने आया है। रजनीकांत का यह फैसला इसलिए भी काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। वह यह चुनाव भी लड़ सकते हैं।

इससे पहले सुपरस्‍टार रजनीकांत ने 30 नवंबर को खुद के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu elections) लड़ने और राजनीतिक पार्टी बनाने संबंधी संकेत दिए थे। उन्‍होंने अपने ऑफिस के अफसरों संग बैठक में उनसे पूछा था कि क्‍या हम जनवरी 2021 में राजनीतिक दल बना सकते हैं? क्‍या आप तैयार हैं? रजनीकांत का यह रिएक्‍शन तब आया था जब मीटिंग में उनसे अफसरों ने 2021 में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था।

रजनीकांत ने कहा कि चुनाव के बाद वह ऐसी सरकार बनाएंगे, जो जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी सरकार बनाकर राज्य की राजनीतिक तस्वीर को पूरी तरह से बदल देंगे। उनकी सरकार सबकी बेहतरी के लिए काम करेगी। रजनीकांत ने कहा कि वह जो वादा करते हैं, उससे कभी भी नहीं मुकरते। राज्य में राजनीतिक बदलाव जरूरी है, यह वक्त की मांग है, अगर यह अभी नहीं होता है तो फिर कभी नहीं होगा। इस बदलाव के लिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मेरे साथ आएं, हम मिलकर राज्य की राजनीति को बदलकर रख देंगे।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में रजनीकांत ने कहा था, 'जिला प्रमुख संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं। अगर आप कठिन परिश्रम करेंगे तभी हम अगले स्‍तर तक जा सकते हैं। पार्टी की शुरुआत करने का निर्णय मैं लूंगा।'

रजनीकांत ने पिछले साल एक्टर कमल हासन के साथ गठबंधन करने की बात कही थी। तब रजनीकांत ने कहा था कि राज्य की जनता के हितों को देखते हुए यदि कमल हासन के साथ गठबंधन करने की स्थिति बनती है, तो वे जरूर एक-दूसरे के साथ आएंगे।

ज्ञात हो, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु का दौरा किया था। इसके बाद वहां की राजनीति में चुनाव को लेकर सभी दलों में सक्रियता बढ़ गई। ऐसे में अब रजनीकांत का पार्टी को लेकर एक बड़ा एलान इस बात की गवाही है कि वे चुनावी जंग में मैदान में उतरने का मन बना लिए हैं। बता दें कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में रजनीकांत की राजनीति में एंट्री को लेकर संशय लगभग खत्म हो गया है।