राजस्थान : जीका वायरस के 55 केस, राज्य सरकार का फरमान- घर में मच्छर मिले तो लगेगा जुर्माना

राजधानी जयपुर में जीका वायरस के 13 और नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इस बारे में हुई समीक्षा बैठक के बाद यह नया आंकड़ा जारी किया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा व स्वास्थ्य) वीनू गुप्ता ने की। वही स्तिथि को देखते हुए राज्य सरकार ने बाकायदा एक एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि घरों में स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाए अगर किसी घर में मच्छर मिले तो जुर्माना वसूल किया जायेगा। लंबे समय तक पानी भरकर नहीं रखें। अगर घरों में मच्छर या लार्वा मिले तो नोटिस देकर जुर्माना वसूला जाएगा।

हालांकि, दावा है कि इनमें से आधे मरीज ठीक हो चुके हैं। जयपुर में जीका वायरस से संक्रमित मरीज दो दिन पहले तक केवल शास्त्री नगर क्षेत्र में थे। लेकिन अब शहर के दूसरे इलाके के बस स्टैंड के आस-पास भी पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद फॉगिंग व साफ सफाई कराई जा रही है। टीमें घर घर जाकर सर्वे कर रही हैं।

घर में मच्छर मिलने पर नोटिस देकर कार्रवाई

अब इससे एक कदम आगे प्रशासन ने मच्छरों का झुंड किसी घर में पाए जाने पर नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है और पांच सौ रुपए जुर्माना ठोका जा रहा है। जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन का कहना है कि हमने पैनलाइज करना शुरू किया है। पहली बार मच्छर पाए जाने पांच सौ रुपए जुर्माना लगा रहे हैं।

राजपूत हॉस्टल में की छात्रों की स्क्रीनिंग

जयपुर के राजपूत हॉस्टल में जीका वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें शनिवार को दिनभर मुस्तैद रही। हॉस्टल में फॉगिंग कराई गई और छात्रों की स्क्रीनिंग की गई। हॉस्टल में दो दिन में जीका वायरस के छह पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां पॉजिटिव पाए गए छात्रों के साथियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें विशेष हिदायत दी गई है। शहर में लगातार एक इलाके से दूसरे इलाके में फैल रहे वायरस के बाद पूरे शहर में फॉगिंग और विशेष जागरूकता अभियान की जरूरत है।