भरतपुर : पुलिस ने किया लूट की झूठी कहानी का खुलासा, पिकअप चालक ही निकला घटना का मास्टरमाइंड

सोमवार को जिले के कामां में जुरहरा रोड पर 1.77 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का खुलासा किया और मास्टरमाइंड पिकअप चालक को गिरफ्तार किया।पुलिस ने उसके कामां के भोजन थाली रोड स्थित मकान में रखी अलमारी से रुपए बरामद कर लिए है। भरतपुर SP विश्रोई ने बताया कि लूट की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि चालक आसिफ ने कुछ दिन पूर्व गाड़ी मालिक से लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ राशि मांगी थी। मालिक के राशि नहीं देने पर उसने गाड़ी में रखे 1.77 लाख रुपए लूट की कहानी रची।

सोमवार को पुलिस को रिपोर्ट मिली थी कि कामां-जुरहरा मार्ग पर गांव नेतवाड़ी मोड़ पर चार बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप चालक से गाड़ी में रखे 1.77 लाख रुपए लूट लिए हैं। उसके साथ हथियारों का भय दिखाकर मारपीट भी की गई। मामले में पिकअप के मालिक वैभव उर्फ मोनू जैन ने मुकदमा दर्ज कराया था। जो जुरहरा थाने क्षेत्र के कामां कस्बे के दीवान मोहल्ला का रहने वाला है।