सिरोही ज़िले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में परलाई गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे ने दो युवाओं की जान ले ली। हादसा गुरुवार रात क़रीब 11 बजे हुआ, जब सिरोही से पिण्डवाड़ा की ओर जा रहे दो बाइक सवार युवकों की बाइक एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पिण्डवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। पिण्डवाड़ा थाना एसआई प्रभुराम ने बताया कि दुर्घटना की वजह संभवतः बाइक का किसी भारी वाहन से पीछे से टकराना है।
घटना की गंभीरता यह है कि मृतकों के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी। पुलिस अब बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के ज़रिए शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पहचान के बाद परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
एसआई प्रभुराम ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी। फिलहाल, अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।