Sikar News: बेटे की मौत के बाद तनाव में था परिवार, दो बेटियों सहित फंदे पर झूले मां- बाप

राजस्थान के सीकर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार राधाकिशनपुरा में पुरोहितजी की ढाणी निवासी हनुमान सैनी (45) ने अपनी पत्नी तारादेवी (40 )और दो बेटियों पूजा (22) व अन्नु (20) के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि परिवार बेटे की मौत के बाद से तनाव में था। घटना स्थल से सुसाइड नोट मिलने की जानकारी भी है जिसमें बेटे की मौत के गम में पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात लिखी हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक हनुमान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी का सगा भतीजा था। इस घटना की सूचना मिलने पर सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं।

कुछ महीने पहले बेटे की मौत, अब पूरा परिवार खत्म

मृतक हनुमान सैनी का पत्नी, दो बेटियों व एक बेटे सहित पांच सदस्यों का परिवार था। लेकिन, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे बेटे अमर की कुछ महीने पहले ही स्टेडियम में दौड़ते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही परिवार अवसाद में था। जिसमें बाकी चारों सदस्यों की आत्महत्या के बाद अब पूरा परिवार ही खत्म हो गया।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का भतीजा है मृतक

मृतक हनुमान सैनी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का भतीजा है। जो उनके छोटे भाई का बेटा था। पुरोहितजी की ढाणी में उनके घर भी पड़ौस में थे। हनुमान सैनी सरकारी स्कूल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।

दूध वाला आया तो मिली जानकारी

चारों की आत्महत्या की भनक पड़ौसी तक को नहीं हुई। शाम को जब दूध वाला उनके घर आया तो उसे कोई नहीं दिखा। फोन करने व पास पड़ौस में पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसने घर का दरवाजा खोलकर देखा। जिसमें सामने ही चारों के शव फंदे से झूलते हुए देखकर वह सन्न रह गया। चीखने चिल्लाने पर नजदीकी लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।