आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी राजस्थान सरकार

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भरतपुर, धौलपुर, अलवर एवं झुंझुनूं जिले में बुधवार को आए तेज आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं प्रभावित जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए है कि नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान की जाए।

श्रीमती राजे ने गुरूवार को नागौर जिले के मकराना के हुडसू गांव में पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते समय कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है। हमने चार मंत्री चारों जिलों में भेजे हैं। कल मैं भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाऊंगी।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

प्रभावित जिलों में 2.55 करोड़ रुपये अग्रिम आवंटित

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मृतकों और घायलों को सहायता प्रदान करने, राहत शिविर की व्यवस्था तथा कपड़े, बर्तन आदि की अनुग्रह सहायता के लिये प्रभावित जिलों में कुल 2.55 करोड़ रुपये अग्रिम आवंटित किये गये हैं। धौलपुर जिले की तहसील बसेड़ी के ग्राम लेवडा का पुरा, पीपरीपुरा तथा बोरोली में घरों में आग लग जाने से बेघर हुए लोगों के लिए राहत शिविर खोला गया है। प्रभावितों को एसडीआरएफ नॉम्र्स के अनुसार राहत सहायता दी जा रही है।