MI Vs RR : मुंबई ने दिया राजस्थान को 196 रन का मजबूत लक्ष्य, हार्दिक पांड्या की छक्कों भरी तूफानी फिफ्टी

अबुधाबी में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 45वां मैच खेला जा रहा है। मैच की एक इनिंग समाप्त हो चुकी हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 196 रन का लक्ष्य दिया। मुंबई को आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की बदौलत राहुल त्यागी के ओवर में 27 रन मिले। हार्दिक पंड्या ने 20 बॉल में फिफ्टी लगाई। उन्होंने 21 बॉल में 60 रन की नाबाद पारी खेली। टीम के लिए हार्दिक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40, ईशान किशन ने 37 और सौरभ तिवारी ने 34 रन की पारी खेली।

राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट लिए। कार्तिक त्यागी को 1 विकेट मिला। राजस्थान के लिए आज के मैच में जीतना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कुछ लंबी पार्टनरशिप की जरूरत हैं।

अंकित राजपूत को एक ओवर में लगे 4 छक्के, बने 27 रन

पारी के 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने अंकित राजपूत को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने इस ओवर में कुल 4 छक्के ठोक दिए। कुल 27 रन बने।

श्रेयस गोपाल ने एक ओवर में किए दो शिकार

सूर्यकुमार यादव (40) को श्रेयस गोपाल ने बेन स्टोक्स के हाथों कराया कैच आउट। सूर्य ने 26 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाया। यह विकेट 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा।

ईशान-सूर्यकुमार के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप

ईशान किशन (37) को कार्तिक त्यागी ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। ईशान और सूर्यकुमार के बीच दूसरे विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप हुई। मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक 4 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

पिछले मैच में मुंबई ने राजस्थान को शिकस्त दी थी

दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को अबु धाबी में ही 57 रन से हराया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 193 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 136 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

मुंबई पहले और राजस्थान 7वें स्थान पर

मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर है। उसने सीजन में 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, राजस्थान 8 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर है। उसने 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 7 हारे हैं।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता

आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था।

मुंबई का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा

लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 197 मैच खेले हैं। इसमें उसने 116 मैच जीते और 81 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.88% है। वहीं, लीग में राजस्थान का सक्सेस रेट 50.32% है। राजस्थान ने अब तक कुल 158 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 79 जीते और 77 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।