राजस्थान: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और सवारियों से भरी बस में भीषण टक्कर, 12 लोग जिंदा जले

राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर आज बुधवार एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस में हादसे के समय करीब 25 लोग सवार थे। 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी बस में और लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती छानबीन में पता चला है कि रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने सवारियों से भरी बस में टक्कर सामने से टक्कर मार दी। बस में सवार एक यात्री के मुताबिक ये बस बालोतरा से रवाना हुई थी। इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में ही कई यात्रियों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।