सीकर : फिर एक और बैंक में चोरी का प्रयास, गेट के ताले तोड़े लेकिन सेफ नहीं तोड़ पाए, बचे ‌7.53 लाख रूपये

बीते दिनों सीकर में बैंक चोरी का मामला सामने आया था जिसमें आरोपी को पुलिस द्वारा भागते हुए पकड लिया गया था। लेकिन 5 दिनों में ही जिले में यह दूसरी बार बैंक चोरी का प्रयास किया गया है। चोरों ने किरडोली के राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में वारदात की कोशिश की। चैनल गेट व लकड़ी का गेट तोड़ने के बाद स्ट्राॅन्ग रूम के ताले भी तोड़ दिए लेकिन सेफ नहीं तोड़ सके। इसके चलते 7.53 लाख रुपए बच गए। शाखा प्रबंधक ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। शाखा प्रबंधक गोपाल माथुर सोमवार सुबह 9.45 बजे बैंक पहुंचे। चैनल गेट व मुख्य द्वार के ताले टूटे देख पुलिस को घटना की सूचना दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर रविवार रात रात ढाई बजे बरामदे पर लगे मुख्य गेट के ऊपर खाली जगह से बैंक में घुसे। बैंक का मुख्य चैनल गेट व लकड़ी का गेट तोड़ने के बाद स्ट्राॅन्ग रूम के ताले भी तोड़ दिए, लेकिन सेफ नहीं तोड़ सके। शाखा प्रबंधक ने पुलिस के सामने सेफ खोली तो 7.53 लाख रुपए सुरक्षित मिले।

सीसीटीवी में दो आरोपी नजर आ रहे : सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इनके साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। बैंक गांव के मुख्य चौराहे पर स्थित है और इसके पास काफी लंबी रोड है। यहां आवाजाही रहती है। गांव में कोई भी व्यक्ति प्रवेश करेगा तो इसी रास्ते से गांव में आगे जाता है। पुलिस का मानना है कि किसी के आने से हड़बड़ाहट में चोर भाग गए।