जयपुर । सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने गुरूवार को बताया कि अब तक 50 हजार 827 किसानों को उनके पंजीकृत बैंक खातों में 538 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान ऑन लाइन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिये सरसों, चना, गेहूं, प्याज एवं लहसुन की खरीद चल रही है और तेजी से किसानों को भुगतान किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान राज्य सरकार की प्रथम प्राथमिकता है और हम इसी के अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरसों, चना एवं गेहूं की समर्थन मूल्य पर तथा प्याज एवं लहसुन की बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरसों की 8 लाख मै.टन तथा चना की 4 लाख मै.टन खरीद की जायेगी।
श्री किलक ने बताया कि किसानों में ऑनलाइन पंजीयन के लिये भारी उत्साह है और अब तक 4 लाख 58 हजार 574 किसानों ने अपनी उपज को बेचने के लिये पंजीयन करवाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरसों, चना, गेहूं, प्याज एवं लहसुन की खरीद के लिये 524 खरीद केन्द्र बनाये गये हैं और 1 लाख 6 हजार 494 किसानों से 1 हजार 182 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की उपज की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिन्सों की उपज के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए खरीद केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सरसों के 226 केन्द्र, चना के 194 केन्द्र, गेहूं के 98, प्याज के 7 एवं लहसुन के 6 केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 3 लाख 17 हजार मै.टन से अधिक की कृषि जिन्स की खरीद की जा चुकी है।