उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमन्द जिले में न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ किया

राजसमन्द । उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार को ग्रामीणों के कल्याण और ग्राम्य विकास का महत्वपूर्ण अभियान बताया है और ग्रामीणों से कहा है कि इन शिविरों का पूरा-पूरा फायदा पाने के लिए पूरी जागरुकता से आगे आएं।

श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप ग्राम्यांचलों में बहुआयामी खुशहाली लाने और ग्रामीणों के सर्वांगीण उत्थान के लिए संचालित राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार गाँवों के लिए सरकार का वह कल्याणकारी अभियान है जो प्रदेश के ग्रामीणों को सुनहरी दिशा-दृष्टि प्रदान करने और ग्रामीणों को समस्याओं से मुक्ति का सुकून प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार के शुभारंभ समारोह में यह बात कही।

रीमती किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को राजसमन्द जिले की मोही ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उप प्रधान श्री भरत पालीवाल, तहसीलदार श्री गजानन्द जांगिड़, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. की अधीक्षण अभियन्ता श्रीमती मधुमती मेनारिया, समाजसेवी श्री भानुजी पालीवाल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री निर्मल चित्तौड़ा, विकास अधिकारी श्री मधुसूदन रतनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, ग्राम्य जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण नर-नारी उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने इन शिविरों को उपलब्धिमूलक एवं ग्रामीणों के लिए भरपूर उपादेय बनाए जाने पर जोर दिया और शिविर आयोजन मेंं भागीदार अधिकारियों एवं कार्मिकोें से कहा कि वे इन शिविरों के उद्देश्य एवं महत्ता को अच्छी तरह समझें, शिविर गतिविधियों के प्रति गंभीरता रहें और बेहतर परिणामदायी बनाएं। उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर में ग्रामीणों के राजस्व नामों का शुद्धिकरण पत्र तथा अन्य दस्तावेज सौंपे और ग्रामीणों को नाम शुद्ध होने की बधाई दी।

अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ पहुंचाएं

उन्होंने विभागीय अघिकारियों और कार्मिकाें से कहा कि वे ग्रामीणों के भले के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा सुख-सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को परिचित कराएं और इनसे लाभान्वित करने के लिए अपनी ओर से पहल करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करें। श्रीमती माहेश्वरी ने बिजली के घरेलू कनेक्शन सहित विभिन्न योजनाओं के सरलीकृत स्वरूप की जानकारी ग्रामीणों को दी और इनका लाभ पाने का आह्वान किया। आरंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल ने अभियान के उद्देश्यों और राजस्व सहित विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजस्व लोेक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार के अन्तर्गत मोही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में विभिन्न काउन्टरों के बारे में जानकारी ली और विभागीय कार्मिकों से कहा कि वे शिविर को आशातीत सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित करें और उन्हें खुशहाल जिन्दगी देने में भागीदार बनें।

मोही के अटल सेवा केन्द्र में ई मित्र प्लस का शुभारंभ किया

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को राजसमन्द पंचायत समिति अन्तर्गत मोही ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में नवस्थापित ई मित्र प्लस मशीन का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा इसका संचालन कर सेवाओं का शुभारंभ किया। श्रीमती माहेश्वरी ने ई मित्र प्लस की विभिन्न सेवाओं व क्रियाविधि के बारे में विस्तार से जानकारी पायी और इससे संबंधित सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया और बताया कि अब उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि उनके गांव में ही विभिन्न प्रकार की ई सेवाएं उपलब्ध हैं जिनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।