राजस्थान : कोरोना संक्रमित हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ्य होने की करी कामना

राजस्थान में त्यौहार और चुनावी सीजन में बढ़ती लापरवाही के नतीजे अब सामने आ रहे है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यही कारण है कि अब आमजन से लेकर खास व्यक्ति तक इसकी चपेट में आ रहा है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की आज कोरोना पॉजीटिव आए है। कोरोना पॉजीटिव आने के बाद आज सुबह करीब 10:30 बजे उन्हे जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। मंत्री जी को हल्का सा बुखार है। लेकिन सबसे अच्छी बात उन्हे कोरोना से संबंधित अन्य लक्षण जैसे सांस में तकलीफ, स्वाद का बिगड़ना नहीं है। उन्होने बताया कि उन्हे कोटेज वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। यानी उन्हे ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है। शर्मा के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट करके उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

राजस्थान में रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले है। यहां रिकॉर्ड 3260 नए केस मिले, जबकि 17 मौतें हुईं। जयपुर में भी पहली बार 603 नए संक्रमित मिले। चिंताजनक यह है कि अब प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार 9% के करीब पहुंच गई है। भयानक संक्रमण के बावजूद जनता लापरवाह बनी हुई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर प्रदेश में 49 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। प्रदेश में रविवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 20 ऐसे दुकानदाराें के खिलाफ कारवाई की जाे बिना मास्क आए ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। सार्वजनिक स्थानाें पर थूकने पर 6 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 1693 लाेगाें पर कार्रवाई की गई। इस तरह से एक दिन में पुलिस ने 4।04 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। प्रदेश में अब कुल रोगी 2,43,936 व मृतक संख्या 2163 हो गई है।

बीते 24 घंटे में 5 जिलों में 200 से अधिक नए रोगी सामने आए। जयपुर में 603, जोधपुर में 414, अलवर में 271, कोटा में 240, अजमेर में 210, उदयपुर में 184 और भीलवाड़ा में 131 नए केस मिले। दीवाली से पहले इन सभी में संक्रमण घटने लगा था। लेकिन फिर से बढ़ने लगा है। अब प्रदेश में रोज पिछले दिन से राेज 9% तक अधिक रोगी मिल रहे हैं। कोरोनाकाल में एक्टिव रोगी पहली बार 23 हजार के पार पहुंच गए हैं। अब यह संख्या 23,190 हो गई है। सबसे खराब स्थिति जयपुर और जोधपुर की है। जयपुर में एक्टिव केस 7877 और जोधपुर में 5361 हैं। यही स्थिति रही तो अस्पतालों में जगह नहीं बचेगी। अक्टूबर में रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केस 15000 तक पहुंच गए थे। लेकिन अब लगातार बढ़ रहे हैं।