जयपुर : जन्मदिन के दिन हुई युवक की मौत, रात में घर लौटते वक्त बस ने मारी टक्कर

जयपुर में अजमेर रोड पर सोढाला तिराहे पर बीती देर रात को बर्थडे पर दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक की तेज रफ्तार वीडियोकोच बस के चालक की लापरवाही की वजह से मौत हो गई। साथ ही दो दोस्त गंभीर रूप से घायल भी हुए। उन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक घायल आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

एएसआई वीर सिंह के मुताबिक हादसे में रितेश सिंह उर्फ बिट्‌टू (20) की मौत हो गई। वह अपने नाना के पास राकड़ी सोढाला स्थित गोविंदपुरी कॉलोनी में रहता था। वहीं, हादसे में घायल उमर कुरैशी और सूरज शर्मा भी साेढाला के रहने वाले है। रितेश के पिता बजरंग सिंह ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को रितेश का जन्मदिन था। दिनभर उसे सोशल मीडिया पर बर्थडे विशेज मिल रही थी। लेकिन, रात को रितेश के पेट में दर्द हो गया। तब उसका दोस्त उमर कुरैशी अपनी बाइक लेकर आया। वह अपने दोस्त सूरज शर्मा के साथ उसे डॉक्टर को दिखाने की बात कहकर साथ ले गए।

रात पौने 12 बजे वे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। वे सोढाला तिराहे पर पहुंचे। यहां से संजीवनी हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले रास्ते पर घूमने लगे। तभी एक बस ने चौराहे पर बाइक को टक्कर मार दी। इससे रितेश सिंह की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं तीनों दोस्त लहूलुहान हालत में गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

वहीं, बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार बस ने वहां लगे ट्रेफिक सिग्नल पोल को भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बस की टक्कर से दो कारें भी क्षतिग्रस्त हुई। हादसे का पता चलने पर रितेश के घर में कोहराम मच गया।