कोटा: मामूली कहासुनी के बाद 15 लोगों ने तलवार से बोला हमला, तीन लोग घायल

राजस्थान के कोटा में तीन युवकों पर लगभग 15 लोगों ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। तलवार के वार से तीनों युवकों के सिर पर चोट आई है जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घायल शख्स का कोटा-झालावाड़ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। उसके सर पर 22 टांके लगाए गए हैं। घटना कैथूनीपोल इलाके की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एडिशनल एसपी प्रवीण जैन इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक से मामले को लेकर पूछताछ की।

घायल युवक ने बताया कि उसके घर के बाहर एक युवक की मोटरसाइकिल फिसल गई थी। मोटरसाइकिल से गिरने पर युवक ने मोहल्ले में गाली-गलौज की। इस पर जब उसे टोका गया तो वो भला-बुरा कहते हुए वहां से चला गया। मगर कुछ देर बाद 15 लोगों के साथ वो वापस आया। वहां आते ही उसने और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ तलवार से तीन लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

(तस्वीर: न्यूज़18)