कोरोना संदिग्ध वार्ड में तड़पता रहा युवक, दूसरा मरीज बनाता रहा वीडियो

कोरोना का संक्रमण जहां एक तरफ देश में बढ़ता जा रहा है वहीं, कई जगहों पर अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की दुर्गति भी हो रही है। हाल ही में मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल में मरीजों के बीच कोरोना के मरीज का शव रखे होने का वीडियो सामने आया था। वहीं इससे पहले मुंबई के सायन अस्पताल से भी इस तरह की घटना सामने आई थी।

वहीं अब अस्पताल की लापरवाही का नया मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है. यहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज की वार्ड में ही तड़प-तड़पकर माैत हाे गई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ काे पता तक नहीं चला। हाॅस्पिटल प्रशासन ने मृतक का शव परिजनाें काे साैंप भी दिया। इस मामले का सबसे दर्दनाक पहलू ये रहा कि सामने के बेड पर भर्ती मरीज स्टाफ काे सूचना देने की बजाए, वीडियाे बनाता रहा। यदि वाे समय पर स्टाफ काे सूचित कर देता ताे युवक की जान बच सकती थी।

कहा था नाइट ड्यूटी स्टाफ?

अब सवाल उठता है कि जब अस्पताल में प्रत्येक वार्ड में राउंड द क्लॉक ड्यूटी स्टाफ लगाया हुआ है ऐसे में यह घटनाक्रम तड़के 3 बजे की है, इस वक्त नाइट ड्यूटी स्टाफ होगा, लेकिन वह कहां था और क्या कर रहा था?

भास्कर की खबर के अनुसार कैथून निवासी लालचंद मालव (40) को 21 मई काे नए अस्पताल के काेराेना संदिग्ध वार्ड में एडमिट कराया गया था। लालचंद को सांस में तकलीफ हुई तो परिजनाें ने से ईएसआई हॉस्पिटल में दिखाया, जहां से कोरोना जांच व चेस्ट एक्सरे के लिए नए अस्पताल रैफर कर दिया। वहां उसे काेराेना संदिग्ध के वार्ड में भर्ती कर लिया गया।

23 मई काे देर रात करीब 3 बजे उसकी तबीयत खराब हाे गई। तड़पते हुए वाे बेड से नीचे गिर गया। संदिग्ध मरीजाें के वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ काे भनक तक नहीं लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी मरीज ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो मृतक के परिजनों ने महावीर नगर थाने में शिकायत दी है।

राजस्थान / 33 जिलों तक पहुंचा कोरोना

राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना संक्रमण अब सभी 33 जिलों तक पहुंच गया है। बूंदी जिला ऐसा था जहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला नहीं आया था लेकिन बुधवार रात को यहां भी कोरोना संक्रमित एक मरीज मिल गया। राजस्थान में गुरुवार को 251 नए मामले सामने आए। इनमें से झालावाड़ में 69, जोधपुर में 64, पाली में 32, भरतपुर में 12, कोटा में 9 और जयपुर में 7 मरीज मिले। 253 संक्रमित ठीक हुए और 7 की मौत हुई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 8,067 तक पहुंच गई है वहीं, अब तक इस वायरस से 180 लोगों की मौत हो चुकी है।